CGPSC Test Series Syllabus and Schedule By THINK IAS in Hindi

img

CLICK TO DOWNLOAD CGPSC Test Series Syllabus and Schedule By THINK IAS in hindi

प्रिय छात्रों,
        THINK IAS अपने प्लेटफार्म के तहत 02 July  से full length MAINS और Prelims  की नियमित Test Series प्रारंभ करने जा रही है, गर्व और ऊर्जा मिलती है कि Team THINK IAS को आपने इतना प्यार और साथ दिया. CGPSC (English medium), CGPSC (Hindi medium), UPSC (foundation Batch) में इतने कम समय में THINK IAS  को एक नवीन पहचान दिलाई इसके लिए सभी छात्रों, अभिभावको, शुभचितंको एवं सभी सदस्यों को धन्यवाद.
        इस TEST series को लाने का सबसे महत्वपूर्ण कारण यही है कि छात्र अपनी तैयारी के दौरान पढ़ाई तो भरपुर करता है परंतु उसका सही आंकलन एवं परीक्षण में चुक कर जाता है साथ ही मेंस की उत्तर लेखन में कहीं ना कहीं कमी रह जाती है या उस पर सही समय में ध्यान नहीं दे पाता है जिसका परिणाम यही होता है कि प्रारंभिक परीक्षा के बाद अत्यंत कम समय में नये मेंस आधारित विषय की तैयारी और लेखन दोनों में सही सामजस्य बनाना परिक्षार्थियों के लिए चुनौती साबित होती रही है | इसी बात का ध्यान रखकर पुरी Team THINK IAS ने वर्तमान Pattern/Trend के तहत प्रश्नों का चयन निर्धारण और मुल्यांकन कर छात्रों को CGPSC के लिए पुर्ण तैयार करने की योजना बनाई है और सबसे महत्वपुर्ण बात जो बाजारीय स्थिति में आज तक चली आ रही है कि प्रश्नों की संकलन चयन व मुल्यांकन गैर-अनुभवी या Content Developer के द्वारा की जा रही थी, जिसमें परिवर्तन की मांग सर्वाधिक रही है अतएव Team THINK IAS  ने इस सभी प्रश्नों का चयन, मुल्यांकन, निर्धारण सिर्फ और सिर्फ विषय विशेषज्ञों पर ही आधारित किया है, जिससे सभी शिक्षको को वृहद अनुभव एवं कुशलता प्राप्त है |
        अतः हम इस बात को सुनिश्चित करते है कि हमारे द्वारा आयोजित टेस्ट सिरिज आपके सफलता की कुंजी बनेगी और प्रत्येक चरण पर छात्रों को सही मार्गदर्शन प्रदान कर उनकी अफसर बनने की सोच को पुर्ण करेगी |
        अंत में Team THINK IAS और इस टेस्ट सिरिज से जुड़े शिक्षको के बारे में आपको संक्षिप्त परिचयन देना चाहेंगे जिसमें सर्वप्रथम हमारे मेंटर प्रवीण सिंह और मुरली मनोहर देवांगन सर जिनके इतिहास, भुगोल, छत्तीसगढ़ सामान्य अध्ययन, निबंध और अंतर्राष्ट्रीय सम्बंध में विशेषज्ञता रही है और दोनों को 10 वर्षों से अधिक का अनुभव रहा है तथा छत्तीसगढ़ के साथ-साथ भारत के अनेक राज्यों में पढ़ाने का अनुभव भी रहा है जो इन विषयों पर अपनी जिम्मेदारी संभालेंगे वही भाषा, शिक्षण संस्थान, मानव संसाधन जैसे जटिल विषय में श्री दिनेश शर्मा सर अपनी मार्गदर्शन देंगे जो वर्तमान में शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारी के पद पर पदस्थ है इनके अलावा गणित, मानसिक योग्यता विषय के साथ लोकप्रशासन में श्री प्रितेश पाण्डेय सर रहेंगे,  भारतीय अर्थव्यवस्था, दर्शनशास्त्र, एवं अंग्रेजी भाषा में श्री आदर्श सर अपने अनुभव के माध्यम से आपके लिए तत्पर रहेंगे, भारतीय राजव्यवस्था, निबंध जैसे पारंगत् विषय पर हिमांशी ठाकुर मैम का अनुभव व नवाचार आपके लिए मील का पत्थर साबित होगा इन सबके अलावा विशेष मार्गदर्शक मण्डल में रायपुर Dy, S.P ललिता मेहर मैम जो कि पेपर 7 के भाग 1 के लिए आपको मार्गदर्शन देंगी वही सहायक संचालक (शिक्षा विभाग) श्री एल.पी. पटेल सर समाजशास्त्र के लिए मौजुद रहेंगे इनके अलावा लेखा अजगले (DC . कवर्धा ), सुचि सुल्तानिया (AO - 2017),  प्रफुल्ल साहु (ADI - Topper),  सौरभ कश्यप (प्रभारी तहसीलदार), डोनश साहु (प्र. तहसीलदार) आप सबके लिए समय-समय पर उपलब्ध रहेंगे जो आपकी सफलता के लिए आपको पुर्ण तैयार करने की पुर्ण जिम्मेदारी रखेंगे |
        आशा करते है कि इस अनुभवी एवं पुर्ण समर्पित टीम के द्वारा आयोजित की जाने वाली ”टेस्ट तिहार“ आप सब के लिए मील का पत्थर साबित होगी और आपके सपने के भविष्य को धरा पर अवतरित करेगी |
धन्यवाद एवं आभार

  संचालक
THINK IAS RAIPUR

Want to know more? Call us now at 99932-02636,0771-4101000 and our team will provide you with all the details.

Download The App - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.thinkias.edu

Registration Form - https://forms.gle/cKggqmmjTUcehEh46

Follow Us On Instagram - https://www.instagram.com/thinkiasraipur/

Find Us On facebook - https://www.facebook.com/thinkiasraipur/